टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज में 2-1 की बढ़त

411

नई दिल्ली

इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सभी विकेट खोकर 261 रन बना सकी, यह भारत की टेस्ट में 150वीं जीत है इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है भारतीय टीम ने पहली पारी 443 रनों पर घोषित की थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 151 रन बना सका था टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराते हुए इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में शिकास्त दी है। मैच में भारतीय टीम से मिले 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 89.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 261 रन ही बना सकी। उसके लिए पैट कमिंस ने सबसे अधिक 63 रनों की पारी खेली। भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके, जबकि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के नाम दो-दो विकेट रहे। बता दें कि बारिश की वजह से 5वें दिन लगभग ढाई घंटे देरी से मैच शुरू हो सका था।