2021 तक कागज रहित हो जाएगा अरुणाचल प्रदेश – खांडू

887

 

ईटानगर-

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय 2021 तक कागज रहित ई-कार्यालयों में तब्दील हो जाएंगे। खांडू ने तवांग में तवांग एवं दिरांग जिलों के लिए वाईफाई हॉटस्पॉट की शुरूआत करते हुए कहा कि राज्य सरकार शासन प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के प्रयोग पर बहुत जोर दे रही है और 2021 तक सभी सरकारी दफ्तर कागज रहित ई-दफ्तरों में बदल जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कागज रहित ई-कार्यालय का फायदा यह है कि इससे जालसाजी रुकेगी, पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान होगी। खांडू ने कहा है कि ये वाईफाई सेवाएं बजट घोषणा के अनुरूप दी गई हैं और इसी तरह के हॉटस्पॉट पहले भी राजधानी के कई शैक्षणिक संस्थानों में शुरू किए जा चुके हैं। इस मौके पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू, तवांग के विधायक शेरिंग ताशी, दिरांग के विधायक फुरपा शेरिंग एवं लुमला के विधायक जांबे ताशी इस अवसर पर मौजूद थे।