55वीं जन्मदिन पर याद की गई बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार “श्रीदेवी “

565

 

नई दिल्ली –

बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की आज 55वीं बर्थ एनीवर्सरी है. श्रीदेवी का  जन्म 13 अगस्त 1963 को तामिलनाडु में हुआ था. उनके जन्मदिन पर आज बॉलवुड के साथ साथ उनके फैंस भी मना रहे है. श्रीदेवी की हाल ही में दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. अपनी अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाली इस अदाकारा के आज उनके 55वें जन्मदिन पर याद किया गया. इस मौके पर श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने एक फोटो शेयर किया और अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी. भले ही बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी ने अपने पूरे करियर में 300 फिल्मों में अभिनय किया  था.

 

 

अपने अभिनय से बॉलीवुड पर किया राज

वहीं बात अगर श्रीदेवी की करें तो उन्होंने वर्ष 1975 में फिल्म जूली से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने अपने अभिनय से बॉलीवुड पर राज किया. भला कौन भूल सकता है उनकी फिल्मों को जिसने लोगों को सिनेमाघरों तक आने को मजबूर कर दिया. उनकी फिल्मों में जादू था की लोग उनकी एक भी फिल्मों को देखने से नहीं चुकते थे. वहीं बात अगर उनके काम के प्रति  समर्पण की करे तो वे इस मामले में सबसे आगे थी. श्रीदेवी ने फिल्म चालबाज की शूटिंग में एक गाने में 103 डिग्री बुखार होने के बाद भी गाने की शूटिंग की थी.

 

ये भी पढ़े : नहीं रहें पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी, नेताओं ने जताया शोक

हिन्दी फिल्मों के अलावा अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी किया अभिनय

वहीं एक बार ऐसा भी हुआ जब वें लंदन में शूटिंग कर रही थी. इसी दोरान उनके पिता का देहांत हो गया. अपने पिता के देहांत की खबर सुनते ही वो भारत लोटी और अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद तुरंत फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन लोट गई. उनके अभिनय का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता था. श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्हें हर कोई पसंद करता था. इस मशहूर अदाकारा को पदम्श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. श्रीदेवी ने हिन्दी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेल्गू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया  था.

 

 

वहीं सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने श्रीदेवी के 55वें जन्मदिन पर उनकी 6 फिल्मों की स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया है. सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय द्वारा मशहूर अदाकारा और लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के 6 फिल्मों की स्क्रीनिंग 13 और 14 अगस्त को किया जाएगा जिसमें श्रीदेवी की फिल्म मॉम, लम्हें और मिस्टर इंडिया की 13 स्क्रीनिंग अगस्त को होगी. श्रीदेवी भले ही अब इस दुनिया में न हो लेकिन लोगों के दिलों में हमेसा वो जिंदा रहेगी.