अरुण जेटली काम पर लौटे,सीसीएस की बैठक में पुलवामा हमले पर चर्चा

289

नयी दिल्ली-
केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार से केन्द्रीय वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है। जेटली अमेरिका में अपना इलाज करा कर पिछले ही सप्ताह लौटे हैं।
प्रभार संभालने के बाद जेटली पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में भी हिस्सा लिया। इस हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 44 जवान शहीद हुए हैं।


गौरतलब है कि जेटली की अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का प्रभार रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास था। लोकसभा चुनावों से पहले मौजूदा राजग सरकार का अंतरिम बजट गोयल ने ही पेश किया। सूचनाओं के मुताबिक, सॉफ्ट टिशू कैंसर का पता चलने पर जेटली 13 जनवरी को इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुए थे। उसके बाद 23 जनवरी से गोयल अस्थाई रूप से वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे हैं।