कुछ भी संभव है- अरुण जेटली

541

नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के नेताओं के लगातार बयान आ रहे हैं। जिसके बाद तनाव चरम पर है। भारत अपने इलाके में खास नजर बनाए हुए है। मुंबई और दिल्ली हाई एलर्ट पर है। इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जब अमेरिका पाकिस्तान के ऐबटाबाद से ओसामा बिन लादेन को मारकर ले गई तो आज कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कुछ भी संभव है। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।

जेटली ने कहा, ‘जब अमेरिका के नेवी सील कमांडो ऐबाटाबाद से अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारकर अपने साथ ले जा सकती है तो आज कुछ भी संभव है।’ उन्होंने कहा, ‘तो क्या हम नहीं कर सकते। यह केवल कल्पना होती थी, इच्छा होती थी, आज तो वह भी संभव है।’

गौरतलब है कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत की थी। भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। भारत ने बालाकोट में घुसकर जैश के 300 आतंकियों को मार गिराया था।