अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे,‘हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार’

836

अयोध्या में माहौल थोड़ा गर्माता जा रहा है। ‘हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार’ जैसे नारे लगाते हुए मुंबई से अयोध्या के लिए कूच करने वाले हज़ारों शिवसैनिक पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं। अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अपने कार्यक्रम ‘आशीर्वाद उत्सव’ को अंजाम तक पहुंचाने अयोध्या पहुंच गए हैं। शाम को वह सरयू तट पर आरती भी करेंगे। अयोध्या में इकट्ठा हुए सभी शिवसैनिकों की जुबान पर सिर्फ एक ही नारा है ‘अबकी बार राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा’।

अयोध्या में ‘विश्व हिंदू परिषद’ के कार्यक्रम ‘धर्म संसद’ को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अयोध्या पहुंचने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे साधु-संतों के साथ मुलाकात करने वाले हैं। अयोध्या में बढ़ते हलचल को देखते हुए सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है और 70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को वहां तैनात किया गया है। जय श्रीराम के नारों की गूंज लगातार तेज होती जा रही है।

अयोध्या के व्यापारियों ने विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा का विरोध करने का फैसला किया है। व्यापारियों को 1992 जैसी घटना दोहराए जाने का डर है। इसलिए व्यापारियों ने विहिप के रोड शो के बहिष्कार का फैसला किया है। उनकी संस्था संयुक्त व्यापार मंडल, फैजाबाद ने गुरुवार को कहा कि वह रविवार को विहिप की होने वाली धर्मसभा का विरोध करेगी और मुंबई से यहां आ रहे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को काला झंडा दिखाएगी।

अयोध्या और फैजाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है, लेकिन गुरुवार को विहिप के रोड शो को रोका नहीं जा सका। इस रोड शो का नेतृत्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया। वे ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ का नारा लगा रहे थे। विहिप लीडर भोलेंद्र सिंह ने कहा, ‘हम राम जन्मभूमि की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं।’ विहिप का रोड शो फैजाबाद के मुस्लिम बहुल इलाकों से भी होकर गुजरा। हालांकि, इस दौरान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।