भाजपा ने वीडियो जारी कर ममता बनर्जी पर साधा निशाना

916

 

नई दिल्ली –

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस(NRC) का मुद्दा सड़के से लेकर संसद तक छाया हुआ है. इसको लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग साफ देखी जा सकती है. लेकिन अब भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक वीडियो जारी कर हमला किया है. बीजेपी के द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसका टाइटल “बंगाल निड्स टू वरी रखा गया है”.

 

बात अगर भाजपा द्वारा जारी किए गए इस वीडियो की करे तो इसमें पिछले दिनों में हुए घटनाओं को दिखाया गया है. इस वीडियो में इस बात का जिक्र है कि ममता सरकार बंगाल में कानून व्यवस्ता को बनाए रखने में किस तरह नाकाम रही है. बात अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करे तो ममता बनर्जी ने असम में 40 लाख लोगों के नाम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस(NRC) में ने होने को लेकर बीजेपी करारा हमला बोला था और इस बात को कहा था कि  इससे देश में गृहयुद्द जैसी स्थिती पैदा हो जाएगी.

 

ये भ पढ़े : बीजेपी के लोग NRC को लेकर कर रहे राजनीति: तरूण गगोई

NRC को लेकर जुबानी जंग जारी

ममता के इस बयान की आलोचना चारो और हो रही है. वीडियो को जारी करते हुए ये कहा गया कि ममता अब देश को गृहयुद्द को लेकर चेता रही है. इसके आगे कहा गया कि अगर ऐसा होता है तो बंगाल को चिंता करने की आवश्यकता है. वहीं बात अगर बीजेपी की करे तो बीजेपी का नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस(NRC) लेकर रूख साफ है कि देश में धुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं  है. NRC को लेकर बीजेपी और अन्य दलों के बीच जुबानी जंग जारी है और देश के दोनो सदनों बीजेपी और टीएमसी समर्थक आमने सामने है.

 

ये भ पढ़े : पहली स्मार्ट सिटी बनने में और तीन साल

 

अमित शाह करेंगे कोलकाता में रैली

वहीं बीजेपी कई नेता इसे बंगाल सहित पूरे देश में लागू करने की बात कर रहे है. इन सब के बीच बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह 11 अगस्त को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रैली करने जा रहे जिसको लेकर भी  टीएमसी और भाजपा के बीज अनबन  देखने को मिली थी. पहले तो राज्य सरकार द्वारा अमित शाह की रैली को परमिशन नहीं दिया गया था जिसको लेकर अमित शाह ने कहा था कि वो कोलकाता में रैली जरूर करेंगे अगर राज्य सरकार उन्हे गिरफ्तार करना चाहती  है तो गिरफ्तार कर ले.

 

 

टीएमसी और भाजपा के बीच NRC के मसले को लेकर खूब बयानबाजी बढ़ती ही जा रही है. इसके अलावा बीते दिन टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल को असम के सिल्चर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया जिस बात को लेकर टीएसी खासी नाराज है. वहीं असम के सिल्चर एयरपोर्ट पर रोके जाने पर टीएमसी सांसदों ने एयरपोर्ट पर धरना दे दिया है. टीएमसी सांसदो को असम के सिल्चर एयरपोर्ट पर रोके जाने से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाराज दिखाई दे रही.