सीईजीआर का रिसर्च मैथोदोलॉजी पर बुक

963

नईदिल्ली-

सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) ने रिसर्च मैथोदोलॉजी पर विशेष बुक तैयार किया है। जिसमें विशेषज्ञों की टीम ने विशेष रूप से अपना योगदान दिया है। इस बुक को खास तौर पर पांच एडिटर की टीम ने एडिट किया है जिसमें डॉ केके अग्रवाल, प्रो डॉ के पी ईसाक, प्रो डॉ केकेएस भाटिया, प्रो. डॉ केके रैना, प्रो. डॉ भरत राज सिंह शामिल हैं। सीईजीआर के डायरेंक्टर रविश रोशन ने कविता की विशेषता बताते हुए कहा कि इस बुक में खास तौर पर सरकार द्वारा चलाया जा रहा मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया कैंपेन का ध्यान रखा गया है। आज भी रिसर्च और डेवलपमेंट पर ज्यादा खर्च नहीं किया जा रहा है। विगत बीस वर्षों से देखे तो मात्र 0.6 फीसदी ही इसपर बजट खर्च होता है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। सीईजीआर रिसर्च और ग्रोथ पर खास ध्यान रखता है।

रविश रोशन के कहा कि निश्चित तौर पर रिसर्च के फिल्ड में यह बुक मील का पत्थर साबित होगा जिसमें 40 से अधिक सीनियर एकेडमिशियन और कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स खास तौर पर योगदान दिए हैं। गौरतलब है कि सीईजीआर ने अभी तक 13 बुक पब्लिकेशन किए हैं जिसकी खास तौर पर एकेडमीक खास मांग है।