सैन्य पुलिस में अब 20 फीसदी महिलाएं होंगी

486

नई दिल्ली-

सरकार ने महिलाओं को लेकर एक अहम् फैसला किया है रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने के लिए जवानों के रूप में महिलाओं को भर्ती करने का एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. आपको बता दे कि इस फैसले के अनुशार 20 प्रतिशत महिलाओं को सेन्य पुलिस के कोर में शामिल किया जायेगा.

वही इससे पहले भी इस तरह की खबरें सामने आई थी कि महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाए प्रदान करने की मंजूरी की प्रक्रिया पर तेजी से कम चल रहा है और महिलाओं को सेना पुलिस में शामिल किया जायेगा. बताया जा रहा है कि सेना द्वारा सेना पुलिस में लगभग 800 महिलाओं को शामिल करने की योजना बनाई है जिसके अनुशार हरेक साल 52 महिला जवानों की भर्ती की जाएगी. आपको बता दे की फ़िलहाल महिलाओं को सेना में चिक्तिसा, शिक्षण, कानून और कुछ अन्य विभागों में जाने का विकल्प मिलता है.

अब जब केंद्र सरकार द्वारा सेन्य पुलिस के कोर में महिलाओं को शामिल करने के फैसला किया गया है तो इस बात से यह प्रतीत होता है कि जल्द ही सेन्य पुलिस में महिलों का प्रतिनिध्त्व देखने को मिलेगा और वह दिन दूर नहीं जब महिलाएं सेना की वर्दी में आम आदमी की ढाल बनकर नज़र आएँगी.