दिल्ली-एनसीआर में अगड़ाई ली मौसम, कई इलाकों में बारिश

514

गुरुवार सुबह दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सुबह की शुरुआत बारिश और बिजली कड़कने के साथ हुई। दिल्ली एनसीआर के लोग जैसे ही ऑफिस और बच्चे स्कूल के लिए निकलने लगे वैसे ही बारिस तेजी हो गई। ऐसा समझा जा रहा था कि अब ठंड से दिल्ली वासी को राहत मिलने वाली है लेकिन मौसम ने जैसे अगड़ाई ली है इससे यह तय हो गया है कि अभी कुछ दिनों तक ठंढ़ नहीं जाने वाली है।

मौसम विभाग ने पहले ही 13 फरवरी की शाम से दिल्ली-एनसीआर में बारिश और 14-15 फरवरी को ओले गिरने का अनुमान जताया था। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक सामान्य से लेकर भारी बर्फबारी हो सकती है। स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम की अगड़ाई से यह महसूस हो रहा है कि होली तक ऐसे ही ठंढ़ आती जाती रहेगी।