फ्लाइट में नवजात का शव मिलने से डड़कंप

462

नई दिल्ली –

 

मनिपुर की राजधानी इम्फाल से दिल्ली आ रही थी एयर एशिया की फ्लाइट नंबर आई5 784 में उस समय हड़कंप मच गया जब फ्लाइट में एक नवजात का शव पाया गया. इस मामलें में पुलिस का कहना है कि एयर एशिया की फ्लाइट आई5 784 गुवाहाटी होते हुए दिल्ली पहुंची.

 

वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा फ्लाइट की सभी महिला यात्रियों से इस बारे में पूछताछ की गई तो इस दौरान एक ताइक्वांडों खिलाड़ी जिसकी उम्र 19 साल है ने कबूला की उसी ने बच्चें को जन्म दिया है. इस मामलें में ये जानकारी सामने आ रही है कि 19 साल की महिला जिसने नवजात शिशु को जन्म दिया था वो गुरूवार को एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपने कोच के साथ दक्षिण कोरिया जानेवाली थी.

 

वहीं इस इस महिला खिलाड़ी के कोच का इस बारे में कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी . पुलिस ने जानकारी दी है कि नवजात की उम्र लगभग 6 महीनें थी और बच्चा टॉयलेट में बच्चा जन्म के वक्त मृत था और बच्चें के शव को टॉयलेट पेपर में लपेट दिया गया था.

 

 

बच्चे की मां के बारे में बताया जा रहा है वो इम्फाल से फ्लाइट में चढ़ी थी. वहीं एयर एशिया के द्वारा इस मामले में कहा गया कि इस पूरे मामले की जानकारी डीजीसीए को दी जा चुकी है और हम इस मामले की पूछताछ औऱ जांच में पूरी मदद कर रहै है और हम यात्रियों को दौरान हुई परेशानी के लिए हम मांफी मांगते है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.