फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित किया प्रमोद सावंत ने

573

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सदन में बहुमत साबित कर दिया है। फिलहाल सदन की संख्या 36 है, जिसमें से बहुमत के लिए सरकार को 19 विधायकों का साथ चाहिए था। फ्लोर टेस्ट के दौरान सरकार को 20 विधायकों का समर्थन मिला, जबकि 15 विधायकों ने विपक्ष में वोट किया। इस तरह पांच वोटों के अंतर से प्रमोद सावंत की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है।

फ्लोर टेस्ट के दौरान सावंत सरकार को बीजेपी के 11, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3 और अन्य 3 निर्दलियों का समर्थन मिला। कांग्रेस के 14 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 1 विधायक ने विरोध में वोट किया। बता दें कि बीजेपी के कुल 12 विधायकों में से 7 विधायक अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सियासी रस्साकशी के बीच प्रमोद सावंत ने 11 मंत्रियों के साथ सोमवार को देर रात 2 बजे शपथ ली थी।