प्रबंधन और प्रौद्योगिकी में अभिनव क्षेत्र के राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने नए शोध पर जोर दिया

910

चन्द्रप्रभू जैन कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज एंड स्कूल ऑफ लॉ ने कॉलेज ऑडिटोरियम में 16 नवंबर, 2018 को कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) तथा डीएमए के सहयोग से “प्रबंधन और प्रौद्योगिकी में अभिनव क्षेत्र” के विषय पर तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया।

सम्मेलन का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि श्री मोहनिश वर्मा (आईआरएस, प्रिंसिपल, आयकर आयुक्त, गुरुग्राम), श्री विजय कुमार वर्मा (अध्यक्ष, सीएसआई दिल्ली अध्याय, एचओडी (सीएसई), दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय), श्री युगांक चतुर्वेदी (महानिदेशक), प्रोफेसर जे.पी मोहाला (निदेशक, अकादमिक), डॉ डी.सी अग्रवाल (निदेशक, एमसीआईटी), डॉ नीता बेरी (प्रिंसिपल, लॉ स्कूल) और सुश्री नेहा मित्तल भास्कर (डीन, एमसीआईटी) किया । डॉ देवेंद्र तय्यल (प्रोफेसर, आईजीडीटीयूडब्लू), डॉ डी.सी अग्रवाल (निदेशक, सीपीजेसीएस) और डॉ जे.पी मोहला (निदेशक, अकादमिक) की अध्यक्षता में पहला तकनीकी सत्र शुरू हुआ । डॉ। एस.के जैन (प्रोफेसर, आईआईटी दिल्ली), डॉ डीसी अग्रवाल (निदेशक, सीपीजेसीएस) और डॉ जे पी मोहला (निदेशक, अकादमिक) द्वारा समर्थित दूसरा तकनीकी सत्र शुरू हुआ। 100 से अधिक प्रतिभागियों विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों से भाग लिया हैं।श्री गौरव कुमार पांडा (अनुसंधान विद्वान, लिंगया विश्वविद्यालय, फरीदाबाद) और सुश्री पूजा खत्री (सहायक प्रोफेसर, डीयू) को श्रेष्ठ पेपर पुरस्कार दिए गए । इस सम्मेलन में श्री युगांक चतुर्वेदी (महानिदेशक) द्वारा धन्यवाद के वोट के साथ निष्कर्ष निकाला गया।