मोदी सरकार ने किसानों को एक दिन में दिए 3.5 रुपये और उद्योगपतियों के 3.5 लाख करोड़ किए माफ – राहुल

673
File Photo: Rahul Gandhi speaks at an event In Singapore March 8, 2018. REUTERS/Thomas White

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि वह अन्नदाताओं को प्रतिदिन 3.5 रुपये ही दे रहे हैं, जबकि उद्योगपतियों के 3.5 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए। यही नहीं मोदी पर तीखा हमला करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम किसान स्कीम को अन्नदाताओं के साथ मजाक करार दिया। राहुल ने कहा कि किसानों को साल भर में 6,000 रुपये की राशि देना मजाक के अलावा कुछ और नहीं है।

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के कर्ज को माफ करने और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने से इनकार कर दिया। लेकिन, देश के महज 15-20 उद्योगपतियों उद्योगपितों के 3.5 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए गए। राफेल डील में कथित घोटाले को लेकर हमला तेज करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मोदी ने खुद फाइटर जेट की डील के लिए कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया और पूरा सौदा कराया। यही सच है। राहुल ने कहा कि इस करार के लिए फ्रांस से कहा गया कि वह विमानों के निर्माण में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की बजाय अनिल अंबानी को ही शामिल करे।

दक्षिण ओडिशा के कोरापुट जिले में स्थित जयपुर में जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने यह हमला बोला। कोरापुट जिले में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की इंजन यूनिट स्थापित है। सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राहुल गांधी की यह रैली थी।