मोती नगर में कार में कावड़ियों द्वारा तोड़ोफोड़ के मामलें जागी पुलिस , एक युवक गिरफ्तार

572

नई दिल्ली-

आज से दो दिन पहले यानि 7 अगस्त देश की राजधानी दिल्ली में कुछ कावड़ियों द्वारा दिल्ली के मोतीनगर इलाके में एक कार के उपर हमला कर उसे तहस- नहस कर दिया गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अभी तक तो पुलिस इस मामलें में कुंभकर्ण की नींद सो रही थी लेकिन अब शर्मसार कर देनी वाली घटना के दो तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस महकमा जागा है और इस मामलें में एक एक कावड़िए को गिरफ्तार किया गया है.

 

ये भी पढ़े : “अफोर्डेबल हैल्थकेयर” होगी परफैक्ट हैल्थ मेले की थीम

 

जानकारी के अनुसार जिस एक कावड़िए को इस मामलें में गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में राहुल ने अपना गुनाह कबूला. उसके उपर चोरी के कई मामले दर्ज है और गिरफ्तार किया गया युवक इलाके का धोषित चोर है ऐसी जानकारी सामने आ रही है. सवला ये है कि जब बीते 7 अगस्त को पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर इलाके में ये घटना हो रही थी तो पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन पुलिस वाले वहां मूकदर्शक बने रहे. कावड़ियों ने जिस कार को क्षति पहुंचाई उसमें एक महिला चालक सवार थी. कावड़ियो ने कार को तोड़ – फोड़ किया ही साथ ही कावड़िए ने कार को पलट भी दिया.

 

 

इस घटना को पुलिस चुपचाप देखती रही लेकिन कुछ किया नहीं जो पुलिस की लापरवाही औ नाकामी को दिखाता है. जब ये घटना हो रही थी तो उस समय रोड पर सैकोड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हुई थी लेकिन किसी ने भी इन कावड़ियों को रोकने की हिमाकत नहीं. आखिर कोई करता भी क्या जब पुलिस ही चुपचाप इस  घटना को देखती रही और कावड़ियों को  रोकने के लिए आगे नहीं आई तो भला आम नागरिक इसमें क्या कर सकता था.

 

 

वहीं बात अगर कावड़़ियों की करे तो कावड़ियों का आरोप है जिस कार में तोड़- फोड़ की की गई उस कार ने एक कावड़़िए को टक्कर मार दी थी और उसका जल जमीन पर गिर गया जिसके बाद कावड़ियो में इससे आक्रोश भड़क उठा और  ने कार को हॉकी और डंडों से कार पर हमला बोल दिया और कार को पूरी तरह तहस- नहस करने के  बाद कार को बीच सड़क पर पलट भी दिया. वहीं बात अगर कार में सवार महिला और उसके मित्र साथी की करे तो दोनों पहले ही कार को छोड़कर घटनास्थल को छोड़ कर जा चुके थे.

 

 

 

वहीं इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ. अगर बात इस घटना की कि जाए तो इस कावड़ियो द्वारा अंजाम दिए गए इस घटना में कांवड़िए कार में तोड़- फोड़ करते आ रहे है लेकिन इस वीडियो में दिल्ली पुलिस का एक पुलिसकर्मी जो घटनस्तल पर मौजदू था उसने अपने सब कुछ आंखों के सामने सबकुछ होता हुआ देखते हुए भी कुछ करने का साहस नहीं किया इस बात की भी चर्चा चारों और हो रही है और लोग इस बात को लेकर दिल्ली पुलिस की आलोचना कर रहे है. कुछ देर बाद ही सहीं आखिर प्रशासन इस शर्मासार करने वाली घटना पर देर सही पर पर एक्शन में आया है.