NEET की परीक्षा अब साल में एक ही बार , पेन पेपर मोड पर होगी NEET की परीक्षा

644

 

 

नई दिल्ली –

देशभर में मेडिकल कॉलेजों में नामांकण के लिए होने वाला एग्जाम NEET अब साल में एक ही बार आयोजित किया जाएगा. साथ ही अब NEET एग्जाम को फिर से पहेल की तरह ऑफलाइन करने का फैसला लिया गया है. अब मेडिकल के छात्रों को  NEET की परीक्षा पेन पेपर मोड पर ही देना होगा. वहीं आपको इस बात की जानकारी दे दे की इससे पहले एचआरडी मिनिस्ट्री ने बीते महीने जुलाई में इस बात की घोषणा की थी की अब से NEET एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाएगा और NEET की  परीक्षा online होगी. वहीं अब जाकर हैल्थ मिनिस्ट्री के फैसले के अनुसार एक बार फिर से देशभर में मेडिकल कॉलेजों में नामांकण के लिए होने वाला एग्जाम NEET अब साल में एक ही बार आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़े : द आर्ट लाइफ गैलरी में कलाकारों के प्रदर्शनी का आयोजन, 02 सिंतबर तक चलेगी प्रदर्शनी

NTA ने एग्जाम्स के तारीखों का किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक हैल्थ मिनिस्ट्री चाहती थी कि  NEET, JEE MAINS, NET, CMAT, GPT को अब NTA ( National Testing Agency) कराएगी. वहीं अब NTA ( National Testing Agency) ने दिसंबर 2018 से अगले साल 2019 में मई महीने के बीच होने वाले एग्जाम्स की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आपको बात दे कि एनटीए ने घोषणा की है कि इस वर्ष NET  के एग्जाम 9 सितंबर से लेकर 23 दिसंबर के दरमियान होगा. वहीं इस एग्जाम के परिणामों की घोषणा 10 जनवरी को घोषित किया जाएगा. वहीं JEE MAINS-1 का एग्जाम अगले साल 2019 में 6 जनवरी से 20 जनवरी तक होगा. वहीं इस परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी को घोषित किया जाएगा.

 

अगले साल 5 मई को होगा NEET का एग्जाम

इसके अलावा JEE MAINS-2 का एग्जाम 6 अप्रेल से 20 अप्रेल के बीच संपन्न होगा और इसके साथ ही इसके परिणामों की घोषणा 30 अप्रेल को घोषित किया जाएगा. इसके अलावा अन्य एग्जाम जैसे सीमेट और जीपेट की परीक्षा आने वाले साल 2019 में 28 जनवरी को होगा और इस एग्जाम के रिज्ल्ट को 10 फरवरी को घोषित किया जाएगा. आपको बता दे की ये परीक्षाएं कम्पयूटर बेस्ड होगी. लेकिन अब NEET एग्जाम अब साल में एक बार होगी और वो भी ऑफलाइन यानि पेन पेपर मोड पर . आपको इस बात की भी जानकारी दे दे की NEET एग्जाम का आयोजन अब अगले साल 5 मई को होगा और इस एग्जाम के रिज्लट की घोषणा 5 जून को की जाएगी.