नीतीश ने किया फोन, लगी अटकलें

714

पटना-

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की स्वास्थ्य के बारे में फोन पर हाल चाल क्या लिया। राजनीतिक हलचल तेज हो गई। गौरतलब है कि लालू प्रसाद की दो दिनों पहले ही मुंबई में सर्जरी हुई है। नीतीश कुमार ने फोन कर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बारे में जाना एवं जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि देर से लिया गया हालचाल है। वहीं राजनीति रूप से इसका मतलब यह निकाला जाने लगा है कि नीतीश फिर से महागठबंधन की ओर देख रहे हैं। गौरतलब है कि जदयू और भाजपा में अभी लगातार विवादित बयान आ रहे हैं। खासकर लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर खींचातानी हो रही है। नीतीश कुमार के लालू से बात करने का मतलब यह निकाला जा रहा है कि भाजपा पर वे दबाव बनाना चाह रहे हैं। जबकि नीतीश कुमार व्यक्तिगत रूप से लालू का बड़ा आदर करते हैं।

लालू यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री शुरू शुरु में बने थे तो नीतीश कुमार चाणक्य की भूमिका में थे। लेकिन नीतीश कुमार बाद में समता पार्टी बनाकर अलग हो गए और दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदवी हो गए। पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश और लालू ने मिलकर चुनाव लड़ा और सरकार का गठन किया लेकिन नीतीश ने बीच रास्ते में पलटी मारते हुए फिर से भाजपा से हाथ मिला लिया। लेकिन जिस प्रकार से भाजपा के खिलाफ माहौल बन रहा है ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि नीतीश कुमार महागठबंधन की ओर फिर से देख रहे हैं। हालांकि तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि उनके लिए रास्ते अभी बंद हैं। लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। वहीं नीतीश कुमार माहिर राजनीतिक खिलाड़ी हैं और तेजी से अपने पक्ष में माहौल बना लेते हैं।