पहली स्मार्ट सिटी बनने में और तीन साल

921

 

नई दिल्ली –

 

नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के लगभग 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था लेकिन इस योजना के तहत फिलहाल एक भी स्मार्ट सिटी बनकर तैयार नहीं हो पाई है. इस बात को लेकर कांग्रेस और देश की अन्य पार्टियां भी लगातार सरकार को घेरती रही है और इस योजना पर सवाल उठाती रही है.वहीं बात अगर ये करे की मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत कितने रूपये अभी तक खर्च किए जा चुके है तो जानकारी के अनुसार सरकार ने इस योजना के तहत लगभग 30 हजार रूपये खर्च कर दिए गए है.

 

इसके अलावा इस बात को भी कहा जा रहा है कि इस योजना के तहत 20 हजार करोड़ रूपये और खर्च होंगे. वहीं सरकार ने इस बात का दावा किया है कि इस योजना के तहत पहली स्मार्ट सिटी को तैयार होने अभी 3 साल का समय औऱ लगेगा यानि की 2021 में पहली स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हो जाएगी.बनारस को जापान के शहर क्योटो बनाने की बात को लेकर भी अकसर सरकार पर विपक्ष द्वारा निशाना साधा जाता रहा है.

 

 

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस योजना पर जवाब देते समय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये बताया कि मौजूदा सरकार की स्मार्ट सिटी योजना पर कार्य तेजी से किया जा रहा है. साथ में शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये बताया की इस योजना के तहत पहले चरण का कार्य 2016 में ही प्रारंभ कर दिया गया था और इस योजना के तहत 37 प्रतिशत की राशि खर्च की जा चुकी है.

 

वहीं इस योजना पर ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना में 500 करोड़ रूपये केंद्र सरकार मुहैया कराएगी और जबकि शेष रूपये राज्य सरकार और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप औऱ त्रृण के द्वारा खर्च किया जाएगा.वहीं अगर इसकी करे की सरकार की इस स्मार्ट सिटी योजना पर कुल कितनी राशि खर्च होगी तो बताया जा रहा है कि इस योजना में कुल 2,05,800 करोड़ रुपये खर्च होगे.

 

 

सरकार के इस स्मार्ट सिट योजना पर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठाता रहा है. विपक्ष की कहना है कि इस योजना के तहत पूरी राशि का मात्र सात प्रतिशत बजट का ही प्रयोग किया गया है. खैर जो भी अब इस बात को लेकर कई सरकार और विपक्ष शुरू से ही एकदूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे है.

 

अब जाकर सरकार इस बात का दावा कर रही है कि अभी देश के पहले स्मार्ट सिटी को बनने में अभी तीन साल का समय और लगेगा तो अब इस बात के देखना होगा कि क्या स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहली समार्ट सिटी तीन साल बाद बनकर तैयार हो पाती है या नहीं.