फिर बढ़ सकता है दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर, अलर्ट जारी

920

 

नई दिल्ली –

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसके दो कारण है एक तो हथनीकुंड बैराज से छोड़ा जा रहा पानी और दूसरा बारिश. इन दो कारणों से यमुना पूरी तरह लबालब है. रिपोर्टस के मुताबिक एक बार फिर हरियाणा के यमुनानगर के हथनीकुंड बैराज में जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण हरियाणा के हथनिकुंड बैराज से बीती रात तकरीबन 1 लाख 75 हजार क्युसिक यमुना का पानी दिल्ली की और छोड़ा गया है जिससे दिल्ली में यमुना के जलस्तर में और बढ़ोतरी हो सकताी है.

 

जारी किया गया अलर्ट

वहीं बताया जा रहा है कि जो पानी हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया है वो अगले 72 घंटों में दिल्ली में पहुंच सकता है. इसको देखते हुए दिल्ली के  नीचले इलाकों में रह रहे लोगों और यमुना नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित जगह जाने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बात अगर बीते महीने जुलाई की करे तो जुलाई के महीने में भी हथनीकुंड बैराज से लगातार पानी दिल्ली की और छोड़ा गया था जिसने दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की थी.

 

ये भी पढ़े :क्या आपने जाना एयर एशिया के इस खास ऑफर के बारे में

 

 

लगातार हथनी कुंड बैराज से छोड़ा जा रहा पानी

लगातार हथनी कुंड  बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना का जलस्तर दिल्ली में बढ़ा हुआ है जिससे दिल्ली के निचले इलाकों में पानी जमा हुआ हो गया था. राजधानी दिल्ली में यमुना खतरे से लगातार उपर बह रही है. पिछले महीने जुलाई में यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण इसके अलावा अगर यमुना नदी पर बने लोहे के पुल  की करे तो वहां भी  पानी के स्तर बढ़ोतरी  हुई थी  और जिसको  देखते हुए लोहे के पुल के गुजरने वाली 27  ट्रेनों को केंसिल कर दिया गया था.

 

 

पानी के स्तर बढ़ोतरी  हुई थी और इसको देखते हुए लोहे के पुल के गुजरने वाली 27  ट्रेनों को केंसिल कर दिया गया थी. इसते अलावा कई ट्रेनों के रूट को चेंज करने पड़े थे. वहीं बात अगर फिलहाल की स्थिती की करे तो फिलहाल यमुना नदी का पानी जलस्तर बढ़ा हुआ है जैसा की मीडिया रिपोर्ट में बताया गया जा रहा है की फिर से एक बार तकरीबन 1 लाख 75 हजार क्युसिक पानी दिल्ली की और छोड़ा गया है जिसके चलते एक बार फिर दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी होने की आशंका है.