पीओके  में भारतीय वायुसेना की बड़ी स्ट्राइक, जैश ए मोहम्मद के कई आतंकी ठिकाने तबाह

293

नई दिल्ली –

भारत ने जैसे की पहले ही सूचना दे थी कि पाकिस्तान पर हमला किया गया। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जबर्दस्त हमला किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने जवाब दिया है। सौ घंटे में सेना ने पुलवामा के मुख्य आतंकियों को मार गिराया उसके बाद जबरदस्त कार्रवाई की जिसके बाद अब आतंकियों को खत्म किया गया है।

भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराकर जैश-ए-मोहम्मद के अल्फा तीन कंट्रोल रूम समेत कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस एयर स्ट्राइक में 200-300 आतंकियों के मारे गए हैं। एनएसए अजीत डोभाल ने इस एयर स्ट्राइक के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर है। सीमा पर सटे स्थानीय लोगों ने भी बताया है कि सोमवार रात से ही सीमा पर लड़ाकू विमानों की आवाजें आ रही थीं। एनएसए डोभाल द्वारा इस हमले पर पीएम मोदी को जानकारी दी गई है।

1971 भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार भारतीय वायुसेना ने सीमा पार जाकर हमला किया है। भारतीय कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। मुजफ्फराबाद के रास्ते भारतीय लड़ाकू विमानों ने जैश के अल्फा 3 कंट्रोल रूम को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। इस हमले में आतंकियों को काफी नुकसान की खबरें हैं। बालाकोट और चकोटी में आतंकी संगठन जैश के ठिकानों को भी ध्वस्त करने की खबरें हैं।