पीएम-किसान योजना की पहली किस्त 31 मार्च तक मिल जाएगी – राधा मोहन सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री

546

 

नईदिल्ली-

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार से मिलने वाली सालाना 6,000 रुपये की सहयता राशि की पहली किस्त 31 मार्च तक मिल जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमें खोती योग्य 2 हेक्टेयर (5 एकड़) जमीन के मालिकाना हक वाले छोटे एवं सीमांत किसानों का पूरा आंकड़ा 15 दिनों में मिल जाने की उम्मीद है। हमारे अधिकारियों ने राज्यों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंक के जरिए बातचीत की जिसमें राज्यों ने 15 दिनों के अंदर आंकड़े उपलब्ध कराने का वादा किया। राज्यों को पास उन किसानों की जरूरी जानकारियां आधार, जन धन बैंक खाता और मोबाइल नंबर हैं ही, जिन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) का लाभ मिल रहा है। राधा मोहन सिंह ने कहा कि सारे आंकड़ों को जमा कर वेरिफाइ किया जाएगा और फिर केंद्रीय कृषि मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। 31 मार्च तक हरेक लाभार्थी के अकाउंट में पहली किस्त के 2,000 रुपये निश्चित रूप से भेज दिए जाएंगे। गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए छह हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। जिससे कि किसानों को राहत मिल सके।