खबर लीक होने से नाराज चीफ जस्टिस,कलीजियम का यू-टर्न

318

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति को लेकर हो रहे विवाद में एक नई बात सामने आई है। दरअसल, पहले के कलीजियम द्वारा जजों के नाम की अनुशंसा करने के पहले मीडिया में उनके नाम लीक होने तथा नए प्रतिकूल मीटरियल के कारण चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने 12 दिसंबर के कलीजियम के प्रस्ताव को पलट दिया था। पहले कलीजियम ने राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रदीप नाद्राजोग और दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाने की सिफारिश की थी।
मीडिया में कलीजियम की सिफारिशों के लीक होने की खबर से चीफ जस्टिस नाराज थे चीफ जस्टिस ने लीक की खबरों के बाद 5-6 जनवरी को कलीजियम की नई बैठक बुलाई जस्टिस मदन बी लोकुर के रिटायर होने पर जस्टिस अरुण मिश्रा कलीजियम में शामिल हुए कलीजियम ने पुरानी सिफारिश की जगह पर नए सिरे से सिफारिशों पर विचार का फैसला किया