महिलाओं के लिए बेहद खास होगा अंतरिम बजट 2019- एली

411

नई दिल्ली-

मोदी सरकार ने 1 फरवरी को पेश होने वाली बजट को लेकर अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं इस बार का बजट केंद्र सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट हैलिहाजा माना जा रहा है कि इस बार का बजट हर वर्ग के लोगों के लिए खास होगा। एसोसिएशन ऑफ लीडर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (एली) के डायरेक्टर नीरज कुमार मिश्रा कहते है कि मोदी सरकार इस बार महिलाओं को बजट के रूप में कई तोहफे दे सकती है। सरकार महिला सुरक्षा तहत निर्भया फंड को बढ़ा सकती हैवहीं साथ ही हायर एजूकेशन और स्टार्टअप को लेकर भी सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। पिछले बजट में सरकार ने ग्रामीण महिलाओं का विशेष ध्यान रखा था और इसके तहत उज्ज्वला योजना के जरीए 8 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्‍शन देने का वादा था और इसे बहुत हद तक पूरा किया जा चुका है। इस बार भी ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ग्रामीण महिलाओं के लिए कुछ खास कर सकती है। डायरेक्टर एली कहते हैं कि केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर गंभीर है और साथ ही सरकार अपना अंतरिम बजट पेश करने वाली है लिहाजा इस बार महिलाओं को बजट में बड़ी राहत जा सकती है।