ईपीएफओ ब्याज दर में वृद्धि से 6 करोड़ कर्मचारियों के लाभ

1333

नई दिल्ली-

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए ईपीएफओ की ब्याज दर 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 8.55 से बढ़ाकर 8.65 कर दिया है। सरकार के इस फैसले का एसोसिएशन ऑफ लीडर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (एली) ने स्वागत किया है। एली के डायरेक्टर नीरज कुमार मिश्रा का कहते हैं कि सरकार के इस फैसले से करीब 6 करोड़ कर्मचारियों के प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा। इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय से सहमति मिलते ही ब्याज को सीधा उपयोक्ताओं के खाते में डाल दिया जाएगा। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2015-16 के बाद पहली बार ब्याज दरों में वृद्धि की गई है। वहीं अभी हाल ही में केंद्र तरकार ने 15 हजार रुपये से कम कमाई वाले असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए भी एक पेंशन स्कीम लॉन्च को किया है। इस स्कीम से भी करीब 10 करोड़ लोगों को मिलने का अनुमान है।