फिर नोएडा में गिरी इमारत

698

नई दिल्ली –

 

नोएडा में एक बार फिर तीन मंजिला निर्माणधीन इमारत ढह गई. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में इमारते लगातार गिर रही है. जिससे प्रशासन भी सकते है. हॉल ही में ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतों के ढहन से 9 लोगों ने अपनी जान खौ दी थी.एक बार फिर दिल्ली सटे नोएडा के सेक्टर 121 स्थित गाड़ी में चौकण्डी में तीन मंजिला निर्माणधीन इमारत गिर गई जिससे आसपास के इलाके हलचल मच गई.

 

राहत की बात ये है कि फिलहाल इस मकान में कोई रह नहीं रहा था. जानकारी मिल रही है कि नोएडा प्राधिकरण द्वरा पहले इस निर्माणधीन मकान को सील कर दिया गया था.दिल्ली और एनसीआर के इलाके में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है जिसके कारण पुरानी मकाने कमजोर पड रही है और ढह रही है.

 

 

वहीं यूपी सरकार भी इस मामले में सख्त नजर आ रही है और अवैध निर्माण करने वालों पर स्खत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. फिलहाल इस घटना में तो किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.दिल्ल औऱ आसपास के इलाकों में हो रही बारिश से जगह-

 

 

जगह पर पानी जाम हो गया है जिससे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. सरकार की जलजमाव को न होने देने की सारी तैयारियों की पोल खुल चुकी है.