शत्रुघ्न सिन्हा नवरात्रि में कांग्रेस में करेंगे एंट्री, पटना साहिब लड़ेंगे

899

नई दिल्ली
बिहार की पटना साहिब सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नवरात्रि में कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शॉटगन ने कहा कि नवरात्रि में शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए वह अच्छे काम की शुरुआत पहले नवरात्रि को 6 अप्रैल से करेंगे। हालांकि इससे पहले उनके कांग्रेस में शामिल होने या न होने को लेकर तमाम कयास लगाए जाने लगे थे। राहुल से मिलकर आए शत्रुघ्न ने एक बार फिर से दोहराया है कि वह पटना साहिब लोकसभा सीट से ही चुनावी समर में उतरेंगे।

सीट पर चर्चा मकसद से उन्होंने राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की, लेकिन अब तक कोई बात नहीं बन सकी है। इसकी वजह यह है कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से ही लड़ने पर अड़े हुए हैं, जबकि कांग्रेस इस पर भरोसा देने से बच रही है।

इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बताया है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है। वह हमारे स्टार नेता और स्टार प्रचारक के तौर पर काम करेंगे। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की पटना साहिब सीट से चुनाव में उतरने को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा।