कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग युद्धस्तर पर कर रहा काम
–
दूसरे चरण में बुजुर्ग, गंभीर बीमारी के मरीज और पुलिसकर्मियों को लगेंगे टीके
बांका, 30 दिसंबर
कोरोना के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहा है|. पहले चरण में जहां स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगेंगे, वहीं दूसरे चरण में जिले के बुजुर्ग, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, कोरोना से पहले संक्रमित और पुलिसकर्मियों को टीके लगेंगे.| इसे लेकर विभाग जोर- शोर से तैयारी कर रहा है|. पहले चरण में जिन 10000 लोगों को टीके पड़ने हैं, उनकी सूची तैयार हो गई है|. अब दूसरे चरण को लेकर तैयारी चल रही है|.
सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार महतो ने बताया कि पहले चरण की तैयारी पूरी है|. हम लोग टीके का इंतजार कर रहे हैं|. साथ ही दूसरे चरण की तैयारी में भी लग गए हैं|. दूसरे चरण में बुजुर्गों के साथ गंभीर बीमारी के के मरीज को टीके पड़ेंगे|. इसके अलावा पुलिसकर्मी, तीनों सेना के जवान और पारा मिलिट्री के जवानों को भी दूसरे चरण में टीका दिया जाएगा|.
जिले में 6 जगहों पर टीका रखने की की व्यवस्था: डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि जिले में 6 जगहों पर टीका को रखने के व्यवस्था की गई है|. बौसी रेफरल अस्पताल में टीका रखने का इंतजाम किया गया है|. वहां से बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी कवर किया जाएगा|. इसी तरीके से रजौन में टीका रखने की व्यवस्था की गई है|. वहां से धोरैया का क्षेत्र कवर होगा|. कटोरिया से फुल्लीडुमर का क्षेत्र और शंभूगंज से अमरपुर का क्षेत्र कवर किया जाएगा|. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी एक केंद्र बनाया गया है|. इस तरीके से पूरे जिले में टीकाकरण को लेकर तैयारी की गई है|.
टीकाकरण की तैयारी के बावजूद कोरोना को लेकर सतर्कता जारी: यह बात सही है कि टीकाकरण में अब ज्यादा दिन नहीं है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है|. सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच की व्यवस्था है|. पॉजिटिव आने वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है|. वहीं गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था है|.
कोरोना की गाइडलाइन का करें पालन: सिविल सर्जन ने बताया कि जब तक टीका नहीं आ जाता है, तब तक लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए|. घर से निकलते वक्त मास्क पहनना चाहिए|. भीड़भाड़ से बचना चाहिए|. साथ ही घर और बाहर में सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए|. ऐसा करने से ना सिर्फ कोरोना से बचाव होता है, बल्कि कई दूसरी संक्रामक बीमारियों से भी लोग बचे रहते हैं|.
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें