प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया एप किया लांच

693
The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacting with the school children after addressing the Nation on the occasion of 72nd Independence Day from the ramparts of Red Fort, in Delhi on August 15, 2018.

नयी दिल्ली-

एनडीए सरकार लगातार खेल को बढ़ावा दे रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब एप्प लांच किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अपनी तरह के पहले मोबाइल एप्लीकेशन ‘खेलो इंडिया एप’ को जारी किया जो कि देश में खेलों और फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने से संबंधित है।

साई ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत इस एप्लीकेशन को तैयार किया है। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री के भारत में खेल पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने और आने वाले वर्षों में देश को वैश्विक खेल महाशक्ति बनाने के विजन को आगे बढ़ाना है।