अन्तराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर कोविड काल में मानवीय कार्यो पर वर्ल्ड यूथ ऑर्गेनेइज़ेशन भारत ने किया आगाज*

215

हाल ही यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट के तहत वैश्विक मानवीय विकास के सिंद्धान्तों पर कार्यरत भारत की एकमात्र वर्ल्ड यूथ आर्गेनाइजेशन द्वारा विश्व प्रेस फ्रीडम डे के अवसर पर कोविड पेंडेमिक को देखते हुए इस वर्ष भारत के प्रतिनिधित्व में ऑनलाइन कार्यशाला का आगाज हुआ । कार्यशाला समन्वयक वर्ल्ड यूथ संघठन के एशियाई सयुक्त निदेशक डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने बताया कि इस अन्तराष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्य अन्तराष्ट्रीय वक्ता डॉ संदीप मारवाह जो कि नोयडा फ़िल्म सिटी के फाउंडर है और एशियन अकेडमी ऑफ फ़िल्म एन्ड टेलीविजन एएएफटी के चांसलर भी है ने,प्रिंट एवं मीडिया के भारत के वर्तमान कोविड के भयावह परिस्थिति पर महती भूमिका पर गहराई से व्यक्तव्य दिया साथ ही देश के मीडिया जर्नलिस्ट के दिन रात सकारात्मक रूप से जो एक बहुत बड़ा प्रेस मीडिया का युवा पत्रकारो का समूह इस कोरोना संकट के समय मे दिन रात कार्य कर रहा है और उपयुक्त सही जानकारी के माध्यम से राष्ट्रहित में एक यो कहे जन सेवक के रूप में भूमिका अदा कर रहा है वह अतुलनीय है ।डॉ संदीप मारवाह ने मीडिया के क्षेत्र के साथ साथ मानवीय अधिकारों ,आवश्यक जरूरतमंदों की सेवा एवं सबसे अधिक महत्वपूर्ण पहलू कि आज के युवाओ को मानवीयता के सच्चे अर्थ को गहन में लेकर सत्य ,पारदर्शी ,जागरूक नागरिक होने के नाते महती भूमिका निभाने की भी प्रेरणा दी। उन्होंने अपने मीडिया के कई दशकों के कार्यानुभव से भी रूबरू कराया और प्रेस मीडिया के हर सामाजिक मानवीय वैकासिक पत्रकारिता के हर पहलुओ पर गहराई से अपना सम्बोधन दिया।कार्यशाला के समापन पर नेशनल युथ अवार्डी एसोसिएशन नई दिल्ली भारत सरकार के चेयरमेन एवं वर्ल्ड युथ आर्गेनाइजेशन के अन्तराष्ट्रीय चेयरमैन डॉ जाविद जमादार ने आमंत्रित वक्ता डॉ संदीप मारवाह के व्यक्तव्य की भूरि भूरि प्रशंसा की ,तदुपरांत सयुक्त निदेशक यूएन वर्ल्ड युथ आर्गेनाइजेशन एवं कार्यशाला समन्वयक डॉ. एन पी. गाँधी.ने बताया कि यूनाइटेड नेशन्स एवं सस्टेनेबल डेवेलपमेन्ट पर संस्था कई वर्षों से पूरे विश्व भर में कार्य कर रही है ,यह सौभाग्य की बात है वर्ल्ड यूथ संघठन भारत इकाई को इस बार इसे करने का अवसर प्राप्त हुआ
एवं विभिन्न देशों से युवाओ एवं कई जर्नलिस्ट ,सॉशेल एक्टिविस्ट ,प्रोफेशनल्स ने प्रतिभागिता की।