उत्तर प्रदेश में चेतक रैपिड रिस्पोन्स टीम सक्रिय, गांवों में ही किया जा रहा इलाज

244

-चेतक रैपिड रिस्पोन्स टीम ने 4. 25 करोड़ लोगों के कोरोना टेस्ट किया

नईदिल्ली-

उत्तर प्रदेश के गांवों में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतक रैपिड रिस्पोन्स टीम का गठन किया है जो गांव-गांव जाकर कोरोना की जांच कर रही है और निर्देश भी दे रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को रोकथाम के लिए 7 0 हजार से ज्यादा निगरानी समितियां बना दी है जो लगातार कोरोना की स्थिति पर प्रदेश में नजर रख रही है और सरकार के निर्देश को प्रसारित कर रही है। यह निगरानी समितियां घर-घर जाकर टेस्टिंग शुरू कर दी है जिससे प्रदेश के गांवों में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है। अभी तक चेतक रैपिड रिस्पोन्स टीम नें 1 लाख गांव में 4. 25 करोड़ लोगों के कोरोना टेस्ट कर चुका है। और अभी भी कार्य तेजी से चल रहा है। कोरोना के मरीजों को घर पर ही दवा मिले, गांव में टेस्टिंग की सुविधा हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने चेतक रैपिड रिस्पोन्स टीम को विशेष रूप से सक्रिय किया है यह टीम गांवों में लाउडस्पीकर के जरिए जानकारी दे रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम और निगरानी टीम घर-घर जाकर कोरोना टेस्ट कर रही है। इस टीम में आशा वर्कर भी साथ में रहती हैं। टीम के द्वारा गांव के लोगों को कोरोना की दवा भी दी जा रही है। इसका सबसे ज्यादा फायदा यह हो रहा है कि कोरोना के शुरुआती लक्षण वाले मरीज अगर मिल जाते हैं तो उन्हें तत्काल रूप से दवा दी जाती है ओर विशेष निगरानी भी रखी जा रही है। ऐसे मरीज को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। जिस प्रकार से चेतक रैपिड रिस्पोन्स टीम कार्य कर रही है इससे तत्काल रूप से यह फायदा हो रहा है कि कोरोना के मरीज कम हुए हैं, टेस्टिंग बढ़ी है ओर गांव वाले जागरुक हुए हैं जिसके कारण गांवों में कोरोना को फैलने से रोका जा रहा है।