एमडीए कार्यक्रम- आगामी 02 मार्च तक मुंगेर जिला में चलेगा मॉपअप राउंड

56

 

– जिलाभर में फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए अब तक कुल 9. 77 लाख लोगों को खिलाई जा चुकी है फाइलेरिया की दवा

मुंगेर-
एमडीए कार्यक्रम के तहत आगामी 02 मार्च तक लोगों के बीच शत – प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित कराने को ले मुंगेर सहित सभी 24 जिलों में मॉप अप राउंड चलेगा। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विगत 10 फरवरी से मुंगेर सहित राज्य के 24 जिलों में 14 दिवसीय सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चल रहा है। बुधवार तक जिला भर में फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए चिह्नित किए गए 14,25,6230 लोगों में से 9,77,540 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा चुकी है । इस दौरान किसी भी कारणवश छूट गए लोगों को 02 मार्च तक मॉप अप राउंड चलाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी ताकि जिला भर में फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए निर्धारित शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इसको ले बिहार के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह अपर निदेशक फाइलेरिया ने सभी 24 जिलों के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को पत्र जारी किया है। मॉप अप राउंड के दौरान आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी घर- घर जाकर छूटे हुए सभी लोगों को अपने सामने फाइलेरिया की दवा के रूप में डीईसी और अल्बेंडाजोल टेबलेट्स का सेवन सुनिश्चित करवाएंगे । इस दौरान मानिटरिंग, इवनिंग ब्रीफिंग सहित अन्य सभी कार्य पूर्ववत चलते रहेंगे ।

बुधवार तक जिला भर में निर्धारित लक्ष्य के 68.56 % लोगों को खिलाई जा चुकी है फाइलेरिया की दवा :
जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार पंकज कुमार प्रणव ने बताया कि मुंगेर जिला की कुल आबादी 16,77,204 लोगों में से फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए 14,25,623 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से बुधवार शाम तक कुल 9,77,540 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा चुकी है जो निर्धारित लक्ष्य का 68.56% है। इस दौरान छूट गए लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 02 मार्च तक चलने वाले मॉप अप राउंड के दौरान आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर- घर जाकर अपने सामने ही दवा खिलायी जाएगी ।

जिला भर में बुधवार तक लोगों को खिलाई जा चुकी है 24,59,713 डीईसी और 9,77,540 अल्बेंडाजोल टेबलेट्स :
मुंगेर जिला के फाइलेरिया विभाग में कार्यरत सीनियर सुपरवाइजर सुधांशु कुमार ने बताया कि जिला भर में बुधवार शाम तक राज्य से प्राप्त 40,84,050 में से 24,59,713 डीईसी टेबलेट्स लोगों को खिलाई जा चुकी है। शेष बचे डीईसी टेबलेट्स को मॉप अप राउंड के दौरान लोगों को खिलायी जायेगी । वहीं अल्बेंडाजोल की राज्य से प्राप्त कुल 16,60,414 में से बुधवार कि शाम तक कुल 9,77,540 टेबलेट्स लोगों को खिलायी गयी है। शेष बचे हुए अल्बेंडाजोल के टेबलेट्स मॉप अप राउंड के दौरान लोगों को खिलायी जायेगी ।