कलाम पुण्यतिथि युवा महोत्सव पर दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस के समापन समारोह में युवा डॉ. नयन प्रकाश गाँधी कलाम युवा लाइफटाइम अचीवमेंट से हुए सम्मानित

82
 *पैनल वक्ता के रूप में  कलाम यूथ लीडरशिप ट्रेट्स पर दिया प्रेजेंटेशन*
 *_शनिवार को तीन दिवसीय कलाम यूथ लीडरशिप के पांचवे संस्करण  का हुआ समापन*_
 *१२ से अधिक देशो और भारत के २८ से अधिक राज्यों से आमंत्रित युवा प्रतिनिधियों ने की सहभागिता*
भारत की राजधानी नई दिल्ली के विश्व युवा केंद्र मे मिसाइलमैन डॉ. एपीजे कलाम की पुण्यतिथि पर  आयोजित भव्य अंतराष्ट्रीय कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस में राजस्थान   से युवा डॉ.नयन प्रकाश गाँधी को विशिष्ठ अतिथि यु .ऐ .ई .से  पधारे डॉ.शाहजादा सिद्द्की ,भारत के क्रांतिकारी  गाँधीवादी विचारक शुभ्रो रॉय ,अर्चना भट्ट्चार्जी ,कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस के चेयरमेन अंतराष्ट्रीय युवा ब्रिगेडियर मुन्ना कुमार ,ख्वाब फॉउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष युवा प्रेरक अमित आदि की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड बेज मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. गाँधी को पूर्व में भी डॉ.एपीजे कलाम युवा सम्मान से नवाजा जा चूका है ,इस वर्ष कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस में लाइफटाइम अचीवमेंट यूथ  केटेगरी में उनका चयन किया गया था .गाँधी बकानी झालावाड़ मूल के कोटा निवासी है .सामाजिक वैकासिक कार्यो की विभिन्न सरकारी गैर सरकारी आम जनकल्याणकारी  प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग इवैल्यूएशन ,युवा क्षमता संवर्धन ,डिजिटल नवोन्मेष , सतत  विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय लेखन ,रिसर्च नवोन्मेष ,युवा लाइफ कोच ,करियर मार्गदर्शक आदि में उच्च विशेषज्ञता के साथ सतत रूप से सक्रिय है .उनकी लगातार सामाजिक युवा सशक्तिकरण क्षमता संवर्धन कार्यक्रम एवं सामाजिक प्रोजेक्ट में उल्लेखनीय कार्यो हेतु इस बार कलाम फॉउंडेशन लीडरशिप कांफ्रेंस की अंतराष्ट्रीय बोर्ड जूरी  मेंबर्स ने गाँधी का चयन कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चयन किया है .कांफ्रेंस चेयरमेन ने बताया की गाँधी को यह सम्मान अंतराष्ट्रीय बेज मैडल मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र के साथ अंतराष्ट्रीय युवा केंद्र के भव्य सभागार में आयोजित १२ देशो के अंतराष्ट्रीय डेलिगेशन में  कलाम लाइफ टाइम अचीवमेंट गोल्ड प्लेटेड मैडल बेज प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो शील्ड से सम्मानित किया गया .गाँधी को कांफ्रेंस के तकनिकी सत्र में  कलाम युथ लीडरशिप ट्रेट्स के बेहतर प्रेजेंटेशन हेतु मोमेंटो से सम्मानित किया गया .गाँधी के इस चयन पर समाज जनो परिवार जनो में प्रसन्नता की लहर है