कोविड-19 टीकाकरण एवं भ्रांतियों पर परिचर्चा में युवाओं ने लिया भाग

234

○ लेखन एवं क्विज़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमुई-

मंगलवार 12 जनवरी को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था द्वारा 35 युवाओं के साथ कोविड-19 टीकाकरण के महत्व एवं भ्रांतियों पर क्विज एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके लिए कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुसार जिले के बिहारी ग्राम के मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजन हुआ। मंच संचालन सुधांशु युवा क्लब के अध्यक्ष एवं दैनिक जागरण के संवादाता प्रमोद कुमार ने किया। इस कार्यक्रम के अतिथि डॉक्टर कृष्णमूर्ति जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सुधांशु नारायण लाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, जमुई, अर्जुन प्रसाद सिंह वरीय शिक्षक माध्यमिक विद्यालय बिहारी, मनोज कुमार पांडे, शिक्षक डीएवी, जमुई, शिव कुमार पासवान, समन्वयक किलकारी, पंकज कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक,आईडीएफ संस्था के रहे। कार्यक्रम की शुरुआत युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद डिविजनल समन्वयक सीफार द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया गया और आगंतुकों का स्वागत भी किया। इसके बाद युवा प्रतिभागियों को आधे घंटे समय के लिए कोविड-19 टीकाकरण के महत्व एवं भ्रांतियों पर लेख लिखने के लिए निर्धारित किया गया। इसके पश्चात क्विज की शुरुआत हुई जिसमें स्वच्छता हेतु हाथों की सफाई के तरीके का प्रदर्शन करने के लिए पायल कुमारी को पुरस्कृत किया गया। वही प्रिंस कुमार (12वीं कक्षा) ने कोविड-19 टीकाकरण की उपयोगिता पर जवाब देने के लिए पुरस्कार जीतने में सफलता हासिल की। क्विज का संचालन कर रहे डॉक्टर कृष्णमूर्ति ने कोरोना वायरस के बारे में बताया।