छूटे व्यक्ति का टीकाकरण सुनिश्चित करने को लेकर घर-घर दिया जा रहा है टीका

83

– जिले के शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर टीका से वंचित लोगों का कर रही है टीकाकरण – वैक्सीन से वंचित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर लगाई जा रही है वैक्सीन

बांका, 12 नवंबर

जिले में शत-प्रतिशत लोगों का कोरोना टीका जल्द से जल्द सुनिश्चित करने को लेकर लगातार विशेष वैक्सीनेशन के तहत शिविर आयोजित कर लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। साथ ही हर जरूरी निर्णय भी लिए जा रहे और हर आवश्यक पहल भी की जा रही है। जिसका सार्थक परिणाम भी दिखने लगा है। वहीं जिले के शहरी क्षेत्रों में घर-घर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर टीका से छूटे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम द्वारा अभियान चलाकर लोगों को टीका के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। – वैक्सीन से वंचित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी वैक्सीन : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार चौधरी ने बताया, एक भी व्यक्ति टीका लेने से छूटे नहीं, इसके लिए आवश्यक पहल की जा रही है। साथ ही आवश्यकतानुसार जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं। जिसे सकारात्मक रूप देने के लिए शहरी क्षेत्रों में घर-घर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य टीम टीका से छूटे व्यक्ति को चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कर रही है। इस कार्य में संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, ऑगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी समेत अन्य कर्मियों का काफी सहयोग मिल रहा है। – एक से अधूरा, दो से पूरा, इसलिए दूसरा डोज लेना भी नहीं भूलें : जिले में सेकेंड डोज को भी गति देने के लिए स्वास्थ्य टीम द्वारा आवश्यक पहल की जा रही है। इसके लिए दूसरा डोज लेने की निर्धारित समयावधि पूरा करने वाले व्यक्तियों को भी दूसरा डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके दौरान लोगों को बताया जा रहा है कि एक से अधूरा, दो से पूरा, इसलिए दूसरा डोज भी जरूर लें। क्योंकि, इस महामारी से स्थाई निजात के लिए टीका की पूरी डोज लेना जरूरी है। – इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : – मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें। – विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें। – साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें। – नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं। – अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।