‘टीम वी केयर’ के प्रयास से 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

192

‘टीम वी केयर’ के प्रयास से हो रहे कार्य काफी सराहनीय : सांसद रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली 08 दिसम्बर। युवाओं के जोश से भरी ‘टीम वी केयर’ ट्रस्ट के प्रयास से इस बार दक्षिणपुरी 5 नंबर ब्लॉक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जरुरतमंद परिवार की 5 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन पूरे धूमधाम एवं रीति रिवाज से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण दिल्ली के लोकप्रिय सांसद रमेश बिधूड़ी, राम मंदिर अयोध्या के सीए गौरव प्रधान, दक्षिण दिल्ली जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रपाल बैरवा, दक्षिणी जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष महेश किलोसिया, निगम के पूर्व भाजपा प्रत्याशी विवेक किलोसिया के अलावा भारी संख्या में वर वधु पक्ष के लोग एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कन्यादान महादान है, किसी भी कन्या की शादी कराना एक महान पुण्य का कार्य है। टीम वी केयर इस तरह का कार्य एवं प्रयास कर काफी सराहनीय कार्य कर रही है तथा समाज के लिए यह प्रेरणादाई संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए अपनी लड़कियों की शादी एक बड़ी समस्या होती है परंतु गैर सरकारी संस्था जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। टीम वी केयर के अध्यक्ष यशु अग्रवाल ने बताया कि समाज के कमजोर एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा में यह संस्था काफी लंबे समय से लगी हुई है । परंतु गरीब कन्याओं की शादी संस्था द्वारा पहली बार कराया गया है। टीम वी केयर की ओर से संस्थापक यशु अग्रवाल के साथ, सहयोगी विवेक कलोसिया, अध्यक्ष कासिफ रजा, राहुल अग्रवाल, सोनू जीनवाल सहित सारी युवा टीम ने इस विवाह सम्मेलन में अपना पूरा योगदान दिया।