दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई केजरीवाल सरकार एलजी से लगातार गुहार लगा रही है 

1063

दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई केजरीवाल सरकार एलजी से लगातार गुहार लगा रही है हमें दिल्ली की जनता के काम करने दीजिए, हम काम करना चाहते हैं

 

दिल्‍ली में एलजी ऑफिस में धरने पर बैठे दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया की हालत बिगड़ गई है. उन्हें एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया था पर अब डॉक्टर के निरिक्षण में वो स्वस्थ हैं . उनके यूरिन में कीटोन लेवल 7.4 पहुंच गया था . गौरतलब है कि सोमवार शाम से दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने तीन मंत्रियों के साथ एलजी हाउस में धरना दे रहे हैं. मंगलवार को सत्‍येंद्र जैन के धरने पर बैठने के बाद बुधवार से दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अनशन शुरू कर दिया. आईएएस अफसरों की हड़ताल खत्म कराने की मांग को लेकर चल रहे इस धरने का कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है. ममता बनर्जी, एचडी कुमारस्वामी, चंद्रबाबू नायडू और पिनाराई विजयन शनिवार को केजरीवाल से मिलने एलजी ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिली. रविवार को आम आदमी पार्टी ने पीएम आवास तक मार्च निकालने का प्रयास किया, लेकिन परमिशन न होने के कारण उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिअ ने अपने आधिकारिक पत्र में फिर प्रधानमंत्री मोदी से समय मांगते हुए ट्वीट किया है और कहा की हम अधिकारीयों की सुरक्षा और सहयोग चहते हैं।