बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मचारी अधिकारी यूनियन अरेबिया संबद्ध  बेफी के  द्वारा क्षेत्रिय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन-आर एस गुप्ता

82
 
नई भर्ती शीघ्र जारी करें अन्यथा माह जुलाई में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान-आर एस गुप्ता
बडोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैक कर्मियों की हड़ताल से  जिले में 150 करोड़ का कारोबार प्रभावित
युनाइटेड फोरम ऑफ बीओबी संचालित ग्रामीण बैंक के आंदोलन के प्रथम चरण में पिछले तीन साल से सभी सर्वगो में भर्ती नहीं करने पर दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन   हड़ताल पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मचारी अधिकारी यूनियन अरेबिया संबद्ध  बेफी के   द्वारा क्षेत्रिय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन को ग्रामीण बैंक अरेबिया अधिकारी संगठन के उपाध्यक्ष कामरेड आर एस गुप्ता ने संबोधित किया.
  कर्मचारी एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरली प्रसाद मीणा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष मार्च के व्यवसाय के आधार पर नई भर्ती की जानी थी जिसे बैंक ऑफ बड़ौदा अनाधिकृत रूप से तीनों ग्रामीण बैंकों (बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक ,बडौदा गुजरात ग्रामीण बैंक )में वर्ष 2020 के बाद  नई भर्ती नहीं की है इन सभी बैंकों में मित्रा कमेटी के अनुसार आवश्यक कर्मचारियों का 50% स्टाफ ही कार्य कर रहा है ग्रामीण बैंकों का गठन भारत सरकार ने ग्रामीण गरीब किसान मजदूर, दस्तकार व छोटे व्यापारियों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया था नई भर्ती नहीं करने के कारण ग्राहकों को अच्छी बैंकिंग सुविधा नहीं दे पा रहे हैं और स्टाफ को भी अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता है
 हर वर्ष करीब 500 अधिकारी कर्मचारी रिटायर्ड व वीआरएस ले रहे हैं जिससे कार्मिकों की भयंकर कमी आ रही है। हड़ताल के दूसरे दिन भी भी क्षेत्रीय कार्यालय छावनी कोटा के समक्ष करीब 150 साथियों ने प्रदर्शन किया।
 अधिकारी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश काला के नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर सी वर्मा को बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंध निदेशक व सीईओ, मुम्बई,अध्यक्ष प्रधान कार्यालय नाबार्ड , सचिव वित्त मंत्रालय ग्रामीण एंड कृषि डिवीजन, मुख्य महाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा- बड़ोदरा को ज्ञापन अग्रेषित करने हेतु सोप कर दो दिवसीय हड़ताल कर मांग की  जाकर पुनः मांग करते हैं कि नई भर्ती शीघ्र जारी करें अन्यथा माह जुलाई में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया जा चुका है