भागलपुर जिले के 7 केंद्रों पर भेजा गया टीका, तीन केंद्रों पर आज जायेगा

359

-आज से जिले के 10 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को पड़ेगा कोरोना का टीका
-टीकाकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की तैयारी पूरी

भागलपुर-

शनिवार से जिले में कोरोना टीकाकरण शुरू हो रहा है. पहले चरण में जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है जो टीकाकरण में भाग लेगी. इसे लेकर तैयारी पूरी हो गई है.जिले के 7 केंद्रों पर शुक्रवार को कोरोना का टीका भेज दिया गया. बच्चे तीन केंद्रों पर शनिवार को भेजा जाएगा. सदर अस्पताल, रक्षिता और मंगलम अस्पताल शहर में ही है, इसलिए इन जगहों पर कल टीका भेजा जाएगा. बाकी जो केंद्र दूर थे वहां टीका भेज दिया गया.

आज मिल जाएगा मैसेज किस स्वास्थ्यकर्मी को कहां लगेगा टीका:
जिस स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगना है उन्हें आज तक मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि उन्हें किस सेंटर पर टीका लगाया जाएगा. इसके बाद संबंधित स्वास्थ्यकर्मी उस केंद्र पर पहुंचेंगे. जहां की पूरी प्रक्रिया के बाद उन्हें टीका दिया जाएगा. टीका पड़ने के बाद उन्हें अगली बार किस तारीख में आना है यह भी बता दिया जाएगा.

जिले में 10 जगहों पर दिया जाएगा टीका: जिले में टीकाकरण को लेकर 10 बूथ बनाया गया है. इसमें मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल, जगदीशपुर, नारायणपुर और सबौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नाथनगर और सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल, नवगछिया अनुमंडल अस्पताल और रक्षिता नर्सिंग होम और मंगलम अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा.

कुछ इस तरह से होगा टीकाकरण: कोरोना का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचेंगे व . कतार में लगते ही वहां पर तैनात सिपाही उन्हें सैनिटाइज करेंगे. इसके बाद एक पर्ची दी जाएगी, जिसे लेकर स्वास्थ्यकर्मी वेटिंग हॉल में जाकर बैठ जाएंगे. नंबर आते ही वह दूसरे टीकाकरण कक्ष में चले जाएंगे. जहां टीका लगने के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी को मिली पर्ची पर टीका लगने का समय एएनएम दर्ज करेंगी. इसके बाद वह व्यक्ति सीधे तीसरे कक्ष यानी कन्वेंशन रूम जाकर आराम करने लगेंगे. आधा घंटा बीतने के बाद स्वास्थ्यकर्मी पर्ची के साथ बाहर निकलेंगे. वहां पर मौजूद सिपाही पर्ची के ऊपर समय लिखेंगे. इसके बाद व्यक्ति को अगले बार पड़ने वाले टीका की तारीख बता दी जाएगी. इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें