महागठबंधन ‘महामिलावट-मोदी

854

 

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में पूर्व की माणिक सरकार समेत कांग्रेस पर जमकर हमला किया। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले तैयार हो रहे महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी को गाली देने का आजकल कॉम्पटिशन चल रहा है, ओलिंपिक चल रहा है। यह महामिलावट (महागठबंधन) में यही काम चल रहा है।

पीएम मोदी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा, ‘अवसरवादिता की हद देखिए, आप मुझे बताइए, ये महामिलावट (महागठबंधन) वाले दिल्ली में हाथ पकड़-पकड़कर फोटू निकालते हैं, कलकत्ते में जाकर फोटू निकालते हैं, ये त्रिपुरा में एक-दूसरे का चेहरा देखने के लिए तैयार हैं क्या, केरल में हैं क्या बंगाल में हैं क्या। लेकिन देश को भ्रमित करने के लिए हाथ में हाथ मिलाकर महामिलावट का अभियान चला रहे हैं और करना क्या, जब भी मिलो मोदी को गाली दो। ये अभी भी पुराने झूठ में जी रहे हैं कि इनको कोई पकड़ नहीं पाएगा।’