मुंगेर जिला मे 107 स्थानों पर बनाए गए हैं माइक्रो कंटेंमेंट जोन

215

– मुंगेर सदर क्षेत्र में बनाए गए हैं सर्वाधिक 52 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन

– जिले में अभी 104 एक्टिव केस, 3 को किया गया है डिनोटिफाइड

– जिले में पॉज़िटिव केस की कुल संख्या है 350

मुंगेर-

जिले में कोरोना जांच के बाद लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुंगेर जिला मुख्यालय सहित जिले के कुल 107 स्थानों को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए बांस- बल्ले से घेर दिया गया है। मुंगेर सदर प्रखंड में सर्वाधिक 52 स्थानों को माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित करते हुए बांस-बल्ले से घेर दिया गया है।

जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजि ने बताया, मुंगेर में जहां से कोरोना संक्रमित मरीज मिलते हैं उस स्थान को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए बांस- बल्ले से घेरकर रास्ते को बंद कर दिया जाता है । ताकि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में कोई और न आ जाए। उन्होंने बताया, पूरे मुंगेर जिले में कुल 107 माइक्रोकंटेन्मेंट ज़ोन बनाये गए हैं जिसमें सर्वाधिक 52 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन सदर प्रखंड मुंगेर के साथ ही शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया, असरगंज प्रखंड के कुल सात स्थानों पर माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है। यहां कुल 24 कोविड पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही बरियारपुर प्रखंड के गाँधीपुर और नीरपुर में दो माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है।यहां कुल 5 पॉजिटिव केस मिले हैं। धरहरा प्रखंड के औरा बगीचा सहित कुल 6 स्थानों पर माइक्रोकंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। यहां कुल 13 पॉज़िटिव केस मिले हैं। जमालपुर प्रखंड के कुल 23 स्थानों चंदनपुरा, वलीपुर, मुगरौरा, बाराट कॉलोनी, रामपुर कॉलोनी, दौलतपुर, नया गांव सिकंदरपुर, छोटी केशोपुर, वलीपुर नया शिव मंदिर, बड़ी दरियापुर,फरीदपुर और वलीपुर मस्जिद के नजदीक के साथ ही कुल 23 स्थानों पर यहां के पूर्व रेलवे जमालपुर में सर्वाधिक 10 एक्टिव पॉजिटिव केस मिले हैं। मुंगेर सदर क्षेत्र के फोर्ट एरिया, लाल दरवाज़ा, शास्त्रीनगर, संदलपुर, सुभाष नगर, रायसर, राजीव गांधी चौक, रायसर समर्पण अस्पताल के नजदीक, होटल कर्ण विहार, लाल दरवाजा जुलुस यादव के घर के पास , छोटी मिर्जापुर, शंकरपुर नवादा, माधोपुर विषहरी स्थान, बड़ी बाजार इंडिया मार्ट के पास, लाल दरवाजा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के पास एवं बेकापुर मयूर चौक के पास सहित कुल 52 स्थानों पर बांस- बल्ले से घेरकर माइक्रोकंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। यहां के नीलम चौक गुलज़ार पोखर के पास सर्वाधिक 6 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके ही संग्रामपुर प्रखंड के जानकीपुर सहित 5 स्थानों और तारापुर प्रखंड के दौलतगंज के साथ ही 6 स्थानों पर माइक्रोकंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है। इसमें से दौलतपुर में सर्वाधिक 8 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावे हवेली खड़गपुर में भी 6 स्थानों पर माइक्रोकंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है। यहां के प्रसनडो वार्ड संख्या 10 में सर्वाधिक 15 एक्टिव केस मिले हैं।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बरतें ये सावधानी :
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण कि दूसरी लहर के बीच सभी लोग विशेष सावधानी बरतें ताकि जल्द से जल्द कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले को मुक्त किया जा सके।
सभी लोग अपने- अपने घरों से निकलने वक्त मास्क, गमछा, रुमाल या अन्य किसी कपड़े से अपने नाक और मुंह को अच्छी तरह से ढंकें क्योंकि नाक और मुंह से निकलने वाले माइक्रो ड्रॉपलेटस से ही सबसे अधिक कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की संभावना रहती है। इसके साथ ही सभी घर से बाहर निकलने की स्थिति में अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी के नियम के तहत एक- दूसरे से कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी बरतें। इसके अलावे सभी लोग एक निश्चित अंतराल पर हाथों की साफ- सफाई के अपने साथ साबून या हैंड सैनिटाइजर अवश्य लेते जाएं।