गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अहमदाबाद नगर निगम में पूर्व नेता विपक्ष बदरुद्दीन शेख की कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत हो गई। रविवार रात यह जानकारी पार्टी के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने दी। उन्होंने कहा- आज मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। हम बदरू भाई को गुजरात कांग्रेस परिवार में मजबूत पिलर मानते थे। मैं उन्हें 40 साल से जानता था। तब वे यूथ कांग्रेस में हुआ करते थे। पिछले कुछ दिनों से वे लगातार गरीबों के कल्याण के कार्यों में जुटे थे। इसी दौरान कोरोनावायरस की चपेट में आ गए।
I am at loss of words. Badrubhai, as we called him was a stellar of strength and patience. A senior leader of our @INCGujarat family,I knew him since40 years when he was with YouthCongress.He was relentlessly working with poor people & was infected with #Covid_19. #RIP my friend. https://t.co/sjkGrBnbqq
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) April 26, 2020
बता दें कि शेख अहमदाबाद के दाणीलीमडा इलाके से पार्षद थे। इस इलाके में काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। यह इलाका अहमदाबाद का हॉटस्पॉट इलाका है।
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख जी का कोरोना संक्रमण से निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ। दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2020
We are saddened to hear the passing of veteran Congress leader Shri Badruddin Shaikh due to COVID-19. A lifelong Congressman, he served the people with humility and in times of distress. Our thoughts & prayers are with his family in this time of grief. https://t.co/9lJUHRSUW5
— Congress (@INCIndia) April 27, 2020