वरिष्ठ प्रत्रकार, समाजसेवी और BJP कार्यकर्ता गिरीश बलूनी को ‘COSAMB’ में मिली बड़ी जिम्मेदारी 

79
नई दिल्ली:
वरिष्ठ प्रत्रकार, समाजसेवी और BJP कार्यकर्ता गिरीश चन्द्र बलूनी को National Council of State Agricultural Marketing Board में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें ‘COSAMB’ में बतौर सलाहकार मनोनित किया गया है. गिरीश चन्द्र बलूनी को ये सम्मान मिलने पर दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां गिरीश चन्द्र बलूनी काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर  ढोल दमाऊ से उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उत्तराखंड समाज सहित कई संगठनों को लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम सेक्योरिटीज सर्विसेज प्रा.लि. के चेयरमैन कैप्टेन बीएस राणा और इडिया एवम् प्रसिद्ध व्यवसायी उत्तराखंड समाज के अग्रणी समाजसेवी चन्द्रशेखर जीना ने की. वहीं इस दौरान गिरीश चन्द्र बलूनी ने BJP के शिर्ष नेतृत्व और उतराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार वयक्त किया.