सलमान की अगली फिल्म “भारत” में सलमान का लुक आया सामने

764

नई दिल्ली-

 

सलमान अपने फैंन्स के बीच एक और धमाकेदार मूवी लेकर आ रहै है जिस मूवी का नाम है “भारत” जो कि  जाने माने डायरेक्टर अली अब्बास के डायरेक्शन में बन रही है।

 

 

अपनी अगली फिल्म भारत में दबंग खान कैसै दिखेंगे ये बात अब सामने आ चुकी है। फिल्म भारत में सलमान का लुक कैसा होगा ये सभी जानना चाहते थे.

 

 

अब जाकर सलमान के डिजाइनर ने instagram पर सलमान के लुक की फोटो शेयर की है. उनके डिजाइनर के द्वारा फिल्म भारत में सलमान का लुक का फोटो पोस्ट करने के बाद दर्शक अब बेसब्री से सलमान की अगली फिल्म भारत का इंतजार कर रहै है.