सीईजीआर एकेडमीक लीडर वर्कशॉप 6 अक्टूबर को

827
सीईजीआर एकेडमीक लीडर वर्कशॉप 6 अक्टूबर को
सीईजीआर एकेडमीक लीडर वर्कशॉप 6 अक्टूबर को

 

नईदिल्ली-

सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) का 06 अक्टूबर को एक दिवसीय वर्कशॉप न्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजन किया गया है। इस खास वर्कशॉप में टॉप एकेडमेशियन प्रो.एपी मित्तल मेम्बर सेक्रेटरी एआईसीटीई, प्रो. दिलीप मालखेडे, एडवाइजर एआईसीटीई, प्रो. राजीव कुमार एडवाइजर (प्लानिंग एंड एकेडमिक), एआईसीटीई, डॉ. रमेश उन्नीकृष्णन, डायरेक्टर, एआईसीटीई, कुंवर शेखर विजेंद्र, चांसलर, शोभित यूनिवर्सिटी, प्रो. डीएस चौहान, वाइस चांसलर जीएलए यूनिवर्सिटी एंड मेंटर सीईजीआर, प्रो. केके अग्रवाल, मेंटर सीईजीआर एंड भूतपूर्व वाइस चासंलर, जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी, प्रो. वीएम बंसल, चेयरमैन, एनडीआईएम, प्रो. एनके सिन्हा, प्रेसिडेंट सीईजीआर व वाइस चांसलर, हिमालयन ग्रेवाल यूनिवर्सिटी मुख्य वक्ता होंगे।

इस खास वर्कशॉप में फेकल्टी के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जो पूरे दिन चलेगा। गौरतलब है कि सीईजीआर में देश के टॉप एकेडमीशियन सहित 5000 एकेडमिशियन जुड़े हुए हैं। सीईजीआर लगातार ऐसे वर्कशॉप का आयोजन करती रहती है जिससे की देश की शिक्षा जगत में आमूलचूल परिवर्तन हो सके।