स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 लॉन्च, शुरुआती कीमत 49999 रुपए

536

चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी ने लॉकडाउन के बीच भारत में आज अपने लॉन्ग अवलेटेड प्रीमियम स्मार्टफोन Mi 10 5G को 49999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने मी ट्रू वायरलेस इयरफोन्स 2 (Mi True Wireless Earphones 2) और मी बॉक्स 4के (Mi Box 4K) जैसे स्मार्ट डिवाइस भी लॉन्च किया है. Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा लगा है. कंपनी ने कहा है कि जो कस्टमर प्री-बुकिंग पीरियड में पहले बुकिंग कराएंगे उन्हें मी पावरबैंक फ्री में मिलेगा.

Xiaomi Mi 10 की कीमत
8GB RAM + 128 GB वेरिएंट – 49,999 रुपए
8GB RAM +  256 GB वेरिएंट – 54,999 रुपए

Xiaomi Mi 10 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले:6.67 इंच, 3D कर्व्ड ई3 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 है. यह FullHD+ रिजॉल्यूशन के साथ है.
प्रोसेसर:Qualcomm Snapdragon 865
बैटरी:4780 एमएएच
चार्जिंग:30W वायर्ड और वायरलेस टर्बो चार्जिंग टेक्नोलॉजी (दुनिया का सबसे फास्ट वायरलेस चार्जिंग स्मार्टफोन), 10W रिजर्व वायरलेस चार्जिंग
कैमरा:रीयर में 2MP+108MP+2MP+13MP कैमरा सेटअप है, सेल्फी के लिए 20MP कैमरा है. फ्रंट कैमरा बिल्कुल बाईं तरफ लगा है.

beyondindia

Xiaomi Mi 10 के फीचर्स

  • यह स्मार्टफोन दो रंगों – Twilight Grey और Coral Green में पेश किया गया है
  • यह प्रीमियम स्मार्टफोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है
  • शाओमी ने सैमसंग के साथ मिलकर 108 मेगापिक्सल कैमरा तैयार किया है
  • स्मार्टफोन में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.4 प्रतिशत है
  • रात में भी शानदार वीडियो शूट कर सकता है
  • फ्रंट और बैक में 3D ग्लास है
  • यह MIUI 11 बेस्ड Android 10 पर ऑपरेट करता है
  • Xiaomi Mi 10 का वजन 208 ग्राम है

प्री-बुकिंग और कैशबैक 

कंपनी ने 8 मई से Xiaomi Mi 10 की प्री-बुकिंग दिन में 2 बजे से ओपन कर रही है. प्री-बुकिंग mi.com और अमेजन की वेबसाइट पर की जा सकती है. जल्द ही यह स्मार्टफोन सभी रिटेल आउटलेट पर भी मिलना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा अगर आप HDFC Bank के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 3000 रुपए तक का कैशबैक भी मिल सकता है. शाओमी ने स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने वायरलेस इयरफोन्स भी लॉन्च किया. मी ट्रू वायरलेस इयरफोन्स 2 नाम से इस इयरफोन की कीमत 3,999 रुपए है. इस कीमत पर आप इसे 12 मई से 17 मई के बीच दिन में 12 बजे Mi.com, Mi Homes, Amazon.in और रिटेल पार्टनर से खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि जल्द यह सभी रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा.

मी बॉक्स 4के

शाओमी ने एक खास डिवाइस मी बॉक्स 4के भी शुक्रवार को लॉन्च किया जो किसी भी टीवी को स्मार्ट बना देता है. इसकी कीमत 3499 रुपए है. इस डिवाइस को आप 11 मई को दिन में 12 बजे से Mi.com, Mi Homes, Mi Homes Studio और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस डिवाइस पर कंटेट को लेकर कई ऑप्शन मौजूद हैं.