कटोरिया रेफरल अस्पताल में हफ्तेभर में 10 महिलाओं की हुई नसबंदी

366

-परिवार नियोजन कार्यक्रम ने पकड़ी रफ्तार
-अस्पताल में सभी सेवाएं सामान्य तौर पर चल रही हैं
– गर्भवती महिलाओं व शिशुओं को लेकर बरती जा रही सतर्कता

बांका, 2 दिसंबर।
बांका जिला में कोरोना के बीच अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जिले के कटोरिया रेफरल अस्पताल में ओपीडी सेवा का संचालन बेहतर तरीके से चल रहा है। अस्पताल की बेहतर व्यवस्था को देखकर काफी संख्या में मरीज इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं। पिछले हफ्तेभर में अस्पताल में 10 महिलाओं ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी भी करायी है। क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए अस्पताल में तैनात डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम लगातार प्रयास कर रही है।
अस्पताल में सभी सेवाएं सामान्य रूप से चल रही है -,
अस्पताल प्रभारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अब हमलोग कोरोना से धीरे-धीरे उबर रहे हैं। सतर्कता बरतते हुए अस्पताल में सभी सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। अभी परिवार नियोजन कार्यक्रम पर जोर दिया जा रहा है। वहीं ओपीडी में सभी तरह के मरीजों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीम मरीजों के इलाज में लगे हुई है । साथ ही अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी उनकी हर तरह से देखभाल कर रहे हैं।

गर्भवती महिलाओं व शिशुओं को लेकर बरती जा रही सतर्कता:
डॉ. विनोद कुमार ने बताया अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं के इलाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उनके इलाज को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। अस्पताल की नर्स व एएनएम पूरी तरह से सुरक्षित होकर गर्भवती महिलाओं की जांच करती हैं। डॉक्टर भी सावधानीपूर्वक इनका इलाज करते हैं।

सामाजिक दूरी का रखा जा रहा ख्याल:
डॉ. विनोद कुमार ने बताया अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों से सामाजिक दूरी का पालन करवाया जा रहा है। दो लोगों के बीच दो गज की दूरी हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है। बाहर से आने वाले मरीजों को देखने से पहले विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यहां आने वाले मरीजों को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह मास्क और ग्लब्स पहनकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

सभी लोगों की हो रही थर्मल स्कैनिंग:
उनके अनुसार अस्पताल में आने वाले सभी व्यक्ति, चाहे मरीज हो या फिर उसके परिजन उसकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। शरीर के तापमान को नापने के बाद ही इलाज किया जा रहा है। इस दौरान अगर कोई लक्षण वाला मरीज दिखता है तो उसे सैंपलिंग के लिए भेज दिया जाता है।

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें