नई दिल्ली –
केरल में बाढ़ के कारण हुई तबाही और लगातार बारिश ने सभी को हैरान कर रखा है. इसी बीच एक अच्छी खबर यह है कि केरल में फिलहाल बारिश रूक गई है जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. मगर इससे पहले बाढ़ ने जो केरल में तबाही मचाई है उससे कई लोग अपनी जान गवां चुके है और हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है.मौसम विभाग द्वारा अगले चार दिन बारिश ने होने की बात कही गई है. केरल में आए जलप्रलय ने अभी तक 370 लोग अपनी जान गवां चुके है और लगभग 7, 24,649 लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. केरल में पिछले 12 दिनों से लगातार बारिश ने जो तबाही का मंजर केरल में दिखाया है उसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. केरल के लगभग दर्जन भर से भी अधिक जिले बाढ़ की चपेट में है. केरल में कई दिनों के बाद विमान सेवा शुरू हो पाई है जो भारी बारिश के कारण रूकी हुई थी.
ये भी पढ़े : नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, देश ने खो दिया एक महान नेता
बाढ़ प्रभावित इलाको में सेना के जवान फसे लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे है और लोगो को खाने के पैकेट और राहत सामग्री और दवाईयां भी लोगो तक पहाचाई जा रही है. कोच्चि एयरपोर्ट जो बाढ़ के कारण पूरी तरह पानी में डूब गया था. अब नवल एयर स्टेशन पर विमान सेवा को शुरू किया गया है. इसके अलावा आपको बता दे कि लगातार बारिश और बाढ़ के कारण सभी जिलों में जो रेड अलर्ट जारी किया गया था उसे वापिस ले लिया गया है. इसी बीच अगर केरल में बाढ़ से आई आफत और भारी जान माल के नुकासान की करे तो भारी जान माल का नुकसान हुआ है. इसी बीच बात अगर राज्य सरकार की करे तो राज्य सरकार का पूरा फोकस रेस्कयू पर है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मीडियकर्मियों को बताया की हमारी सबसे बड़ी चिंता लोगों की जान बचाने की है.
ये भी पढ़े : अपनी 23वीं सालगिरह पर एयरटेल दे रहा गिफ्ट कार्ड
इसके अलावा उन्होनें कहा कि लगता है इस दिशा में काम हुआ है. साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसे अभी तक की सबसे बड़ी त्रासदी बताया और कहा की इससे भारी तबाही मची है और उन्होंने कीहा की इसिलिए हम सभी प्रकार की मदद स्वीकार करेंगे. साथ ही केरल के मुख्यमंत्री ने बताया की 1924 के बाद राज्य में ऐसी बाढ़ की त्रासदी नहीं आई थी. इसके अलावा केरल के मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव के बारे में बताया की राहत और बचाव का कार्य अंतिम चरण पर है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई WHhatsapp group पर मदद की मांग की जा रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि खासकर अलप्पुझा से मदद की मांगी जा रही है.
इसके अलावा उन्होंने कहा की अलप्पुझा,एर्नाकुलम और त्रिशूर में बचाव कार्य जारी है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसे 22,034 लोगों को रेस्कयू किया गया है. बात अगर वर्तमान समय की करे तो केरल में 12 दिन से हो रही बारिश रूक गई है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित एरिया में फसे लोगों तक राहत सामग्रियां पहुंचाई जा रही है और बाढ़ प्रभावित इलाको में सेना का हैलिकाप्टर लगातार गश्त लगाकर लोगों को रेस्कूयू कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा भी केरल को पूरी मदद देने की बात कही गई है और देश के विभिन्न राज्यों से भी केरल को मदद भेजी जा रही है.