29 को देश के दिग्गज मैनेजमेंट विशेषज्ञ का जमावड़ा दिल्ली में

771

-सीईजीआर का इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्कलेव 29 जून को

नईदिल्ली-

सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंव रिसर्च (सीईजीआर), स्प्रिंगर नेचर और रुकमणी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्कलेव का आयोजन आरडीआईएएस के परिसर में 29 जून को किया जा रहा है। इस इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉनक्लेब को विभिन्न क्षेत्र के मैनेजमेंट के एक्सपर्ट संबोधित एवं सहभागी करेंगे। इस कॉन्कलेव को प्रो. एपी मित्तल मेम्बर सेक्रेटरी एआईसीटीई, प्रो. राजीव कुमार एडवाइजर एआईसीटीई, प्रो. दिलीप मालखड़े एडवाइजर एआईसीटीई, एवं कई सीनियर एकेडमीशियन और कॉरपोरेटर संबोधित करेंगे। खास बात यह है कि इस कॉन्कलेव में कुछ चुनिंदा रिसर्च पेपर प्रकाशित किया जाएगा।

गौरतलब है कि सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च समय समय पर ऐसे सेमिनार, रिसर्च कांफ्रेंस विभिन्न शहरों में आयोजित करती रहती है। सीईजीआर देश की अग्रणी थींक टैंक में से एक है।