मध्य प्रदेश में जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर है गुडलक टीम

1236
beyondindia

राशन वितरण—
मध्य प्रदेश: सरकार जो दे रही है उसका कोई मुक़ाबला नहीं है यदि वह ईमानदारी से सबको मिल जाए और लेने वाले भी ईमानदार रहें ।यह आज इसलिए लिख रहा हूँ की पूरे दो दिन की मशक़्क़त के बाद मान.मंत्री जी गोविंद सिंह जी से मेरी चर्चा होने के बाद आज उनके दख़ल से मेरी जानकारी में आए सभी लगभग ८५ ग़रीबों को जिनके पास आधार या कोई कार्ड न होने की स्थिति में सरकारी योजना के तहत अनाज उसी राशन दुकान से ही दिया गया जहां से पहले उन्हें भगा दिया गया था ।सचमुच आज सरकारी व्यवस्था पर विश्वास बहुत बड़ गया और अब हज़ारों लोगों को अपनी टीम की मदत से यह राशन दिलवाया जाएगा
इसीलिए आप सब इसका फ़ायदा ग़रीब को दिलवाए व किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मुझे मदत करें व मदत लें सकते हैं ।बस केवल एक दो फ़ोन उस राशन दुकान वाले को करें और बताए कि आपको सारी जानकारी है वरना शिकायत पक्की है ।वो ज़रूर देगा । आपकी ताक़त ,आपका थोड़ा समय ,ग़रीब की मदत हो सकती है ।
Goodluck टीम के mob. No.आपकी सहायता हेतु —
रजनीश -9893048239
Jitendra- 9893600315
Amir-99775 65949
उद्देश्य- सरकारी योजना का पूर्ण फ़ायदा पात्र को मिले ।


राजीव जैन
सदस्य ,बाल कल्याण समिति (न्यायिक पीठ मैजिस्ट्रेट श्रेणि १)
9893048239