मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश कर रहे गोयल ने इनकम टैक्स के लिए न्यूनतम आय की दर को मौजूदा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.
बजट में मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा लोगों को बड़ा राहत देते हुए इनकम टैक्स में बड़ा ऐलान किया. सरकार के मुताबिक आयकर सीमा को मौजूदा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है. बजट भाषण से शेयर बाजार पर तेजीबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स बजट स्पील के दौरान उछाल दर्ज करता रहा. जहां बजट स्पीच की शुरुआत के वक्स सेंसेक्स लगभग 100 अंको के साथ हरे निशान में रहा, वहीं 12.30 पर डेढ़ घंटे की स्पीच तक सेसेंक्स लगभग 300 अंकों की उछाल के साथ कारोबार करता नजर आया.
गोयल ने कहा कि 2014 में इनकम टैक्स राहत और सरकार का खजानाइनकम टैक्स में पिछली राहत से सरकारी खजाने को 22,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 2014 में आयकल में छूट सीमा को 2 लाख वार्षिक आय से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये कर दिया गया, 80 सी सेविंग में सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया गया और हाउसिंग लोन के ब्याज पर डिडक्शन को 1.5 लाख से 2 लाख रुपये कर दिया गया था.
पीयूष गोयल ने कहा कि यह अंतरिम बजट नहीं है, बल्कि देश की विकास गाथा है. गोयल ने मराठी कवि की पंक्तियों के साथ अपना बजट भाषण पूरा किया.